Begusarai Road Accident News

बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा : अनियंत्रित मिनी बस 25 फीट गड्ढे में गिरी, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल..

Begusarai News : बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बछवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली टोल के पास की है।

घायलों के अनुसार, मिनी बस दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर आ रही थी। जैसे ही बस मुरली टोल के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को तेज मोड़ा। इस दौरान बस की रफ्तार भी काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और सीधे 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी PHC पहुंचाया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now