किसानों के बीच बांटे गये दूध बोनस

चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति सकरौली द्वारा शनिवार को समिति से जुड़े पशुपालक किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया.इस अवसर पर बोलते हुए बरौनी डेयरी के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि डेयरी से जुड़कर दुग्ध उत्पादक किसान अपना दूध बेचकर सुखी और समृद्ध बन रहे हैं.यही पशुपालक किसान इस डेयरी के स्तंभ हैं.क्षेत्र प्रभारी आर के चंचल ने कहा कि गौ पालन इलाके में समृद्धि का मुख्य आधार है.

उन्होंने ठंड के दौरान पशुओं की देखरेख के तरीके बताए.’कहा कि अपने पशुओं को हमेशा ताजा पानी पिलाएं.उन्हें ज्यादा देर तक बाहर नहीं बांधे,उनके समीप शाम के समय अलाव जलाएं.तथा उन्हें सही समय पर रोगरोधी टीके लगवाएं.ऐसा करने से पशु जल्द बीमार भी नहीं होंगे.और उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता भी बनी रहेगी.कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा 83 किसानों के बीच बाल्टी, मिल्क पॉट,सुधा पाउडर,चादर एवं 91 हजार 345 रुपए नकद बांटे गये। अध्यक्षता समिति की सचिव संजू देवी तथा कुमकुम देवी नें संयुक्त रुप से की। मौके पर पथ प्रभारी मनोज कुमार, रामनाथ चौधरी, विपिन चौधरी,सोनू चौधरी, लाल बाबू चौधरी, बिपिन चौधरी, धर्मेंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.