साधारण सिपाही भर्ती हेतु परीक्षार्थी के रूप में स्टेशन पर युवाओं की भीड़ देश की सत्ता से कहता है ‘हमें रोजगार चाहिये’

बेगूसराय : साधारण सिपाही भर्ती हेतु परीक्षार्थी के रूप में स्टेशन पर युवाओं की भीड़ देश की सत्ता से कहता है ‘ हमें रोजगार चाहिये’,लेकिन सत्ता के सौदागर युवाओं को भटकाने के लिये NRC एवं CAA का खेल खेल रही है,उक्त बातें आज सलौना गांव में भाकपा के आजीवन पार्टी सदस्य रहे स्व भुनेश्वर महतो के श्रद्धांजलि सभा मे भाकपा राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि भुनेश्वर जी अपने जमाने मे जमींदारों के खिलाफ आंदोलन चलाकर गरीबों को संगठित किया था,आज पुनः गरीबों पर भाजपा सरकार आफत का पहाड़ खड़ा कर रही है,देश की गंगा-जमुनी संस्कृति को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है,जबकि देश की जीडीपी लगातार गिरती जा रही उसपर सरकार का कोई ध्यान नही है, उसके साथ-साथ मंहगाई आसमान छू रही है,जबकि जिस समय प्याज 60 रुपिया प्रतिकिलो था तो भाजपाई प्याज का माला पहनकर सड़क पर आंदोलन करते थे,आज 120 रुपये प्याज बिक रहा तो भगवाधारी चुप हैं।

कार्यक्रम को भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य सूर्यकान्त पासवान,अंचल मंत्री शिव सहनी, नावकोठी के अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी,सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू,पूर्व सरपंच बलराम स्वर्णकार सम्बोधित किया वही अध्यक्षता शाखा मंत्री अनिल चौधरी एवं संचालन कमलू शर्मा ने किया।