STET परीक्षार्थियों के लिये सुदूरवर्ती परीक्षा केंद्र बनाना बिहार सरकार का मानसिक दिवालियापन : अभाविप

डेस्क : शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय की बैठक शहर के पोखरिया स्थित नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार के आवास पर की गई। इस बैठक में बिहार सरकार के शिक्षा के प्रति उदासीन एवं तानाशाह रवैया का विरोध किया गया इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा दोबारा आयोजित की जाने वाली STET की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए कहा है कि कोरोना काल में छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके आसपास के जिलोन में ना बनाकर काफी दूर बनाना कहीं से भी जायज नहीं है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार सरकार द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र का विरोध करते हुए कहा कि यातायात की सुविधा के अभाव में एवं कोरोना की भयावहता को देखते हुए निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों को केंद्र ना बनाकर सुदूरवर्ती परीक्षा केंद्र पर आम छात्र छात्राओं को भेजना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। महामारी एवं लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में अधिष्ठान के छात्र छात्राओं को यात्रा करने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ेगा परीक्षार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर परीक्षा आयोजित करने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करती है। ज्ञातव्य है कि STET की परीक्षा में महिलाओं एवं छात्राओं की भी भागीदारी होने वाली है इस दृष्टि से भी दूरदराज के स्थानों को परीक्षा केंद्र बनाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। अतएव इस पर पुनर्विचार कर निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों का चयन करते हुए परीक्षा की तिथि पुनः निर्धारित की जाय।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा विगत 5 महीनों से निजी स्कूल कोचिंग बंद है इससे निजी भी कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक एवं स्कूल के शिक्षक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं भुखमरी के कगार पर है दूसरी ओर कोचिंग संस्थान के एवं छात्रों से मकान मालिक मकान किराया की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसकी तनिक भी चिंता नहीं है विद्यार्थी परिषद बार-बार मांग कर रही है सरकार निजी कोचिंग संस्थान को भी अनुदान दे एवं छात्रों के मकान किराया को माफ करने के लिए पहल करें लेकिन सरकार इसकी तनिक भी चिंता नहीं है सरकार चुनाव कराने में व्यस्त है आगामी चुनाव में छात्र विरोधी सरकार को सबक सिखाया जाएगा इस मौके पर विभक्ति परिषद के जीडी कॉलेज दिव्यम कुमार नगर कार्यकारिणी सदस्य अंशु कुमार एवं रोहित कुमार उपस्थित थे