परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित, नियोजन को लेकर कई बात पर हुआ चर्चा

नावकोठी (बेगूसराय): स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई कार्य का आयोजन किया जाता है। जिसमे परिवार नियोजन भी शामिल है इसमें सरकार के द्वारा परिवार नियोजन पर विशेष जोड़ दिया जा रहा है जिससे की जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हो सके जिसको लेकर आज नावकोठी ब्लॉक परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन का प्रखंड स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे 14 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले परिवार नियोजन कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

सभी स्तर पर परिवार नियोजन संबंधित सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विचार -विमर्श किया गया । परिवार नियोजन परामर्श केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए ई रिक्शा द्वारा प्रचार प्रसार करवाने की बात कही गयी । जबकि CNA फॉर्म को आशा के द्वारा भरा जाएगा और प्रखंड स्तर पर इसकी समीक्षा कि जाएगी। परिवार नियोजन के लिए अस्थाई साधन अंतरा, छाया, माला एन, कोपरटी, कोन्डम के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा गया। बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन चौधरी, शुशील कुमार , आशीष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सुमन कुमारी, दिनेश कुमार तरुण , कमलेश कुमार ने भाग लिया।