कोरोना से जंग : केरल के मेडिकल छात्रों ने बनाया कम खर्च का वेंटिलेटर सिस्टम

भारत के होनहार छात्रों ने बनाया कोरोना से बचने के लिए बहुत ही बढ़िया वेंटीलेटर सिस्टम। कोरोना वायरस से पूरा देश एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच केरल के वह छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है उन्होंने एक वेंटीलेटर सिस्टम तैयार करा है। यह वेंटीलेटर सिस्टम बहुत ही कम खर्च में काम करता है। यह छात्र तिरुवनंतपुरम के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के हैं। इस वेंटीलेटर सिस्टम को बनाने के लिए बेंगलुरु की कंपनी की भी मदद ली गई है।

आपको बता दें की इस मशीन को एक नए तरह के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम से बनाया गया है साथ में इतनी हलकी मशीन है की आप इसको अपने हाथ में भी उठा सकते है।इसके लिए एएमबीयू बैक या एक बैग-वॉल्व-मास्क (बीवीएम) को हाथ में उठाकर सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे मरीज को यह पॉजीटिव प्रेशर वेंटिलेशन के जरिये राहत दे सकता है।

संस्थान के निदेशक एवं चालाक डॉक्टर आशा किशोर का कहना है की महज एक ही सप्ताह में यह बनाई गई है। आगे उन्होंने बताया की जहां यह बिमारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है वहीँ इसको कम करने के लिए ऐसी मशीनें काफी कारगर साबित हो सकती है।