अगलग्गी : जिले में अलग अलग जगह आग लगने से कई बीघे गेंहू की फसल खाक

वीरपुर/ नीमचांदपुरा : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां दोनों अलग अलग जगह गेहूं के फसल में आग लगने से जिले के दर्जनों किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। आपको बता दें खरमास आने बाद से बराबर जिले के अलग अलग क्षेत्र में अगलगी की घटना सामने आ रही है वही शुक्रवार के दिन दोपहर समय दो अलग अलग थाना क्ष्रेत्र में किसानों के गेहूं की फसल में आग लगने से जिले में सनसनी फैल गयी है। नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में लगभग 30 बीघे में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी, वही वीरपुर थाना क्षेत्र में भी लगभग 25 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। उक्त दोनों जगह आग पर काबू पा लिया गया है । किसानों सरकार से फसल की क्षति पूर्ति मुआवजा देने की मांग की है।

वीरपुर में दमकल की गाड़ी पहुंच आग पर पाया काबू

नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के किसानों ने मक्के की घास तोड़कर आग पर फेंका और आग पर काबू पाया वहीं ,वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा और फुलकारी बहियार में शुक्रवार की दो पहर लगभग 1बजे भयंकर आग लग गई । घटना की सूचना पर वीरपुर सीओ नवीन कुमार चौधरी, वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार, अशोक कुमार दल बल के साथ थाना में मौजूद अग्नि शामक गारी लेकर पहूंचे । आग की तेज लपटें और तेज पछुवा हवा को देखते हुए बरौनी से भी अग्नि शामक गारी को मंगाया गया तो लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका । वीरपुर अंचलाधिकारी नवीन कुमार चौधरी ने बताया किसानों के द्वारा अभी एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हूआ है ।आवेदन आने पर जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है । मौके पर मुखिया लाल बहादुर शर्मा, पंसस नवीन सिंह, सरपंच रतन सिंह आदि ने अंचलाधिकिरी से अविलंब किसानों के जले फसल को सीओ से आंकलन करवाने की मांग को किया है ।