मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू , परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

बेगूसराय में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं ,जहाँ पर 47 हजार 84 परीक्षार्थी होंगे इस बार परीक्षा में शामिल

जिले में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी सोमवार यानी आज से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी। इसकी प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए जिले भर में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जहां 18 परीक्षा केंद्रों पर लड़कियां तो 15 परीक्षा केंद्रों पर लड़के परीक्षा देंगे ।इस बार लड़कों से कहीं ज्यादा लड़कियों मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रही है। लड़कियां की संख्या 25, 542 तो लड़के की संख्या 21, 542 हैं। लड़कियों की संख्या इस बार कही लड़कों से 4 हजार सर्वाधिक है।

सदर अनुमंडल के अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद् बनाए गए हैं । जहां 6 परीक्षा केंद्रों पर लड़कियां परीक्षा देंगे तो वही 9 परीक्षा केंद्रों पर लड़के परीक्षा देंगें लड़कियों की संख्या 8, 578 है ।लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में कॉपरेटिव कॉलेज बेगूसराय ,जीके प्लस टू स्कूल, बीपी स्कूल ,केएल हाई स्कूल मटिहानी , मिडिल स्कूल सुशील नगर और बी एस एस हाई स्कूल हरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।वहीं लड़कों के लिए जीडी कॉलेज भाग 1 एवं 2 के अलावे ज्ञान भारती हाई स्कूल ,एस के महिला कॉलेज ,ओमर बालिका गर्ल्स हाई स्कूल विष्णु पुर, एमआरजेडी कॉलेज विष्णु पुर,आर के हाई स्कूल रजौड़ा, हाईस्कूल असुरारी एवं यूएस बथौली, बरौनी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

तेघरा अनुमंडल में छात्राओं के लिए बनाए गये परीक्षा केंद्रों में आरकेसी हाई स्कूल फुलवरिया, ओमर हाई स्कूल तेघरा ,जेके हाई स्कूल बरौनी और सेंट पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।वहीं छात्रों के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्र एमभीआर हाई स्कूल तेघरा को बनाया गया है ।मंझौल अनुमंडल में छात्राओं के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।जिसमें से मंझौल आरसीएस कॉलेज और दूसरा आदर्श केंद्र आर डी पी गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल तथा छात्रों के लिए कुल 3 बनाए गये परीक्षा केंद्रों में जयमंगला हाई स्कूल मंझौल,परिषद स्कूल मंझौल और एस एस कॉलेज मंझौल को बनाया गया है ।बखरी अनुमंडल में लड़कियों के लिए कुल 3 परीक्षा केंद्र तो लड़कों के लिए मात्र एक परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। बखरी में लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में बखरी एमबीडी कॉलेज रामपुर ,दूसरा शकरपुरा हाईस्कूल और तीसरा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल को बनाया गया है ।वहीं लड़कों के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्रों में बखरी यू एम एस को बनाया गया है।

बलिया अनुमंडल में कुल चार मैट्रिक के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से तीन छात्राओं के लिए और एक मात्र छात्र के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लड़कियों के लिए बनाए गये परीक्षा केंद्रों में पी डी एस के इंटर कॉलेज सदानंदपुर ,एस ए एस हाई स्कूल बलिया और हाईस्कूल सदानंदपुर बलिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।वहीं लड़कों के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्र में जीडीआर हाई स्कूल बड़ी बलिया को बनाया गया है ।जिला प्रशासन के द्वारा मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।