शिवरात्रि नजदीक आते दिखा सांप, लोगों भगवान शिव का दूत समझ शुभ माना

बखरी, बेगूसराय: नगर के वार्ड सात स्थित शिव मंदिर के समीप एक विशालकाय कोबरा सांपों के मिलने से लोगों में हड़कंप देखा गया.सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ीं.करीब आठ घंटे तक सांप उक्त मंदिर के पास सुबह से देखा गया.सांप ने अपने दृश्य कुछ इस कदर प्रस्तुत किया कि लोगों के रोंगटे सिहर गए.गली से गुजरने वाले लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया.यह वाकया शनिवार सुबह बखरी नगर के 7 स्थित गैस एजेंसी के निकट मुनेश्वर ठाकुर घर में देखा गया.जहां एक काले चितकबरे सांप के मिलने पर गृह स्वामी ने देखकर दांतों तले अंगुली दबा ली.

इस दौरान हल्ला होने पर लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गयी.सांप की लंबाई औसतन 6-7 फीट और करीब 8 इंच मोटाई थी.किसी ने भी सांप को नुकसान पहुंचाने का प्रयास नहीं किया.लाठी दण्डा के सहारे घर से बाहर कर दिया ताकि कही चले जायेगा.लेकिन सांप जाने के बजाय पास के शिव मंदिर परिसर खाली जगह पर चला गया.परन्तु शाम होते ही पुनः सांप गली जाने वाले सड़क पर आ गया.जिसके बाद लोगों की भीड़ देखने को उमड़ना शुरु हो गया.