Begusarai News

बेगूसराय: घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ी को ले उड़े चोर

Begusarai News : बेगूसराय में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रात में एक Maruti Suzuki Brezza SUV कार चोरी हो गई। यह घटना शहर के श्री कृष्णा नगर इलाके की है, जहां पीड़ित सत्यम कुमार ने अपनी गाड़ी खो जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और गाड़ी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

सत्यम कुमार, जो रामदीरी के लबरचक वार्ड-6 के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी Brezza SUV 24 सितंबर को नाला रोड स्थित उनके निवास स्थान, बिल्डिंग नंबर 0117 से चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की सुबह से ही वह गाड़ी की तलाश में जुटे हुए थे, परंतु गाड़ी कहीं नहीं मिली। अब उन्हें शक है कि उनकी गाड़ी 23 सितंबर की रात ही चोरी हो गई होगी।

सत्यम ने अपनी गाड़ी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी Maruti Suzuki Brezza SUV सफेद और काले रंग की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR09AB1179 है, और इंजन नंबर D13A-3411821। उन्होंने पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर उनकी गाड़ी वापस दिलाने की अपील की है।

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button