Begusarai Crime News : बेगूसराय में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई। मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव का है, जहां दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। मृत महिला की पहचान मालती गांव निवासी राजन राय की पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। जबकि, लक्ष्मी देवी का मायका समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में है।
शादी के बाद बढ़ी दहेज की मांग
मृतका के पिता अरविंद सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी मालती गांव निवासी राजन राय के साथ की थी। शादी में उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दामाद को सभी जरूरी सामान दिया था। शुरू में सबकुछ ठीक रहा और कुछ ही समय बाद लक्ष्मी ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन इसके बाद पति राजन राय ने लक्ष्मी पर बाइक और अन्य दहेज की चीजों की मांग करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
जब लक्ष्मी ने इस मांग का विरोध किया तो राजन राय ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कई बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन पति की आदतों में कोई सुधार नहीं आया। बार-बार प्रताड़ित किए जाने के बाद भी लक्ष्मी अपने ससुराल में ही रही। जब पिता ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई और कुछ समय देने की बात कही, तो आरोपी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।
पति ने पीट-पीटकर मार डाला
आरोप है कि राजन राय ने लक्ष्मी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद पति और अन्य ससुराल वाले घर से फरार हो गए। पड़ोसियों ने जब घर में लक्ष्मी का शव पड़ा देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार की गुहार
मृतका के पिता अरविंद सिंह ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दहेज की बलि चढ़ा दिया गया और अब वे दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना चाहते हैं। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई में जुटी है।