बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही – खुली तार से करंट लगने से हुइ मज़दूर की मौत

2 Min Read

Begusarai : बिजली की लापरवाही के कारण बेगूसराय में हो गयी एक मज़दूर की मौत, उसकी मौत की वजह बिजली की एक तार बताई जा रही है। यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड की है इसमें मृतक के साथी के भी घायल होने की खबर है। मृतक व्यक्ति की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र निवासी जगदीश राम बताई जा रही है। जो व्यक्ति घायल है उसका नाम मोहम्मद वकील है। आपको बता दे की जगदीश राम अर्थ निर्मित मकान में काम कर रहा था उसी दौरान वहाँ मौजूद 11000 वाल्ट के तार से जा चिपका और बेहोश हो गया। इसको देखकर मोहम्मद वकील वहाँ पहुंचा तो वह भी चिपक गया।

जब तक आस पास के लोग वहाँ पहुंचे उतने में जगदीश राम की मृत्यु हो चुकी थी और मोहम्मद वकील बुरी तरह घायल हो चुका था जिसको निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। गुस्साई हुइ भीड़ ने जमकर प्रदर्शन करा बिजली विभाग के खिलाफ पर तुरंत वहाँ पर बिजली विभाग के कर्मचारी और पुलिस ने पहुँच कर मामले को शांत कर दिया। मृत व्यक्ति के शव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वाले मृतक के इस सदमे से नहीं उबर पा रहे है।

Share This Article
Exit mobile version