बेगूसराय में बच्चों को स्कूल ले जा रही मैजिक 20 फीट गहरी खाई में पलटी

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया। जब बेगूसराय के लखमिनिया में एक स्कूल की मैजिक गाड़ी करीब बीस फीट गहरी खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में गाड़ी पलटने से निजी विद्यालय के पांच छात्र छात्रा घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक संत जोसेफ स्कूल लखमिनिया के लगभग आधा दर्जन छात्र हादसा में बाल बाल बच गए । बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह में छात्रों को विद्यालय ले जा रही गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।सभी बच्चों को स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी ले जाया गया। स्कूल गाड़ी सनहा मस्जिद के निकट दुर्घटना ग्रस्त हुई।

दुर्घटना के बाद बच्चों को बलिया अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। संत जोसफ स्कूल लखमीनिया ले जाने के लिए गाड़ी सनहा गाँव आई थी।मस्जिद के निकट चालक गाड़ी रोक छात्र को लेने बच्चे के घर गए थे। पूर्व गाड़ी में पांच बच्चे बैठे थे।चालक के नहीं रहने पर बच्चे गाड़ी के कलच को दवा दिया।जिसके कारण गाड़ी लुढ़क कर विशाल गढ़े लगभग 20 फिट नीचे चली गई। बच्चे के घायल होने की सूचना पर अभिभाववकों का हाथ पांव फूलने लगा । स्कूल प्रबंधन के लोग के भी होश उड़ रहे थे । छात्र के द्वारा क्लच दबाए जाने की बात लोगों को पच नहीं रहा है। लोगों ने कहा कि इस पूरे मामले पर उच्च आधिकारिक जांच करवाया जाए तभी मामला दूध का दुध और पानी का पानी हो पायेगा।