लॉकडाउन 2.0: सख्त दिशा-निर्देश जारी, जानिए कहाँ मिलेगी ढील और कहाँ लगी पाबंदी

डेस्क : कोरोना वायरस के चलते सरकार ने दिशा निर्देश पिछले बीते सोमवार को दे दिए हैं। इन दिशा निर्देश का पालन अगर जनता द्वारा सही ढंग से करा जाता है तो वह काफी अच्छा साबित हो सकता है, यह दिशा निर्देश देश के लिए साथ ही रह रहे लोगो के स्वस्थ्य के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं। देशव्यापी लोकडाउन की अवधी बढ़ गई है, 3 मई तक इस लोकडाउन को बढ़ा दिया गया है। कोरोना जैसी महामारी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वह है की लोग अपने घरों में ही रहे। दिशा निर्देशों के मुताबिक़ जितनी भी सेवाएं है जन लोक के लिए वह सारी प्रभावित हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दें की राज्यों की सीमाएं पूरी तरह से बंद हैं। शहरों की मेट्रो, बस, हवाई और ट्रेन यात्रा बंद पडी है।

अगर आप घर के बाहर जाना चाहते हैं तो मुँह को ढक कर ही जाना होगा। सर्वाजनिक स्थानों पर थूकने पे जुर्माना भरना होगा। सभी धार्मिक स्थान बंद रहेंगे। अगर अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो रहे है तो 20 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। आम सुविधाएं जैसे मॉल्स ,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ,खेल परिसर और सिनेमा घर सब बंद पड़े हैं। इतनी सावधानी बरतने के बाद भी आंकड़ा थम नहीं रहा है, इस वक्त 11000 तक कोरोना के मरीज पहुँच चुके हैं। जाने माने राज्य जैसे दिल्ली ,महाराष्ट्र और राजस्थान बुरी तरह से प्रभावित हो चुकें हैं। कोरोना का मामला सिर्फ केरला में ही कम हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा यह भी कहा गया है की कई चीज़ो पर 20 अप्रैल से छूठ भी दी जाएगी। 20 अप्रैल के बाद से जो भी जगह पर हॉटस्पॉट नहीं बनेगा उनको पूरी तरह से छूठ मिल जाएगी। सरकार की दरख्वास्त है की सोशल डिस्टन्सिंग बनाई जाये और बराबर इसका पालन हो।

इन 7 चीज़ों पर नहीं बरती जाएगी सख्ती

  1. राज्य सरकार के द्वारा जितने भी काम हैं सब पर रियायत दी जाएगी
  2. ग्रामीण इलाको में चल रहे जितने भी उद्योग हैं वह 30 अप्रैल से चालु होंगे। बशर्ते सामाजिक दूरी बनी रहे
  3. मनरेगा के तहत हर कार्य जारी रहेगा
  4. कृषि से जुड़े कामो पर दी है सरकार(गृह मंत्रालय ) ने छूठ
  5. कृषि , बागवानी , खेती और खरीद मंडियां भी जारी रहेंगी
  6. कुरियर हुए इ -कोम्मेर्स सेवा जैसे की ऑनलइने खरीदारी जारी रहेंगी
  7. डेरी, मीट और मछली की दुकानें।
  8. मेकैनिक, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर को 20 अप्रैल से छूठदे दी जाएगी