बेगुसराय : पुलिस के लाठीचार्ज में युवक का सर फूटा तो उग्र लोगों ने की रोड़ेबाजी

बखरी : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जिले के बखरी थाना से निकलकर आ रही है । जहां बखरी मुख्य बाजार में LOCKDOWN का पालन करवाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की। इसमें कई पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की भी खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर पुलिस पर आरोप है कि दुकान में सत्तू पिने पर पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी, जिसमें युवक का सर फुट गया और काफी खून भी बह गया। बताते चलें कि बखरी नगर पंचायत के गोढ़ीहारी मुहल्ले के मदन सहनी के 24 वर्षीय पुत्र राजन कुमार बाजार में मछली खरीदने गया था,

इस दौरान वह बगल के एक दुकान में सत्तू पीने आया इसी बीच BMP के जवान ने उससे पूछताछ करते हुए उसपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद युवक के सर फूटने पर खून बहने लगा , घटना की सूचना पाकर उग्र ग्रामीणों ने गोढियारी रेलवे गुमटी समीप बखरी थाना पुलिस के विरुद्ध उग्र नारेबाजी करने के साथ ही रोड़े बाजी शुरू कर दी, और जमकर उत्पात मचाया , मौके पर पुलिस कर्मी जान बचाकर भाग निकले जिसके तुरन्त बाद एसडीपीओ ओमप्रकाश व थानाध्यक्ष मुकेश पासवान घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये, और वहां से एक युवक को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद से उक्त घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।