बिहार में रोजाना 50 हजार कोरोना टेस्ट हो, LNMU छात्रसंघ अध्यक्ष ने बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे से की मांग

डेस्क : रविवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर रोजाना होने बाले कोरोना सेम्पल जांच की संख्या बढ़ाने की मांग की है। उक्त पत्र में छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में बिहार की प्रतिदिन जांच की क्षमता काफी चिंताजनक है बिहार में प्रतिदिन कम से कम 50000 कोरोना जांच करने की व्यवस्था की जाए साथ ही सभी जिलों को कम से कम 1000 से 1200 प्रतिदिन जांच करने के लिए निर्देश दिए जाएं साथ ही सभी जिलों में कोरोना जांच करने की अच्छी से अच्छी व्यवस्था दी जाए।

जैसा कि न्यूज़ चैनलों के माध्यम से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था आज हंसी का पात्र बना हुआ है इससे बिहार की गौरवशाली इतिहास पर भी प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा है जोकि काफी चिंताजनक है और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था किस प्रकार लचर है यह भी दिख रहा है ना तो स्वास्थ्य कर्मियों के पास पीपीई किट है ना ही n95 माक्स इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री महोदय से आग्रह है की वे सभी अस्पतालों के सभी चिकितसक सहित कर्मचारियों को पीपीई किट की उपलब्ध करवाई जाए। बिहार जहां लगभग 12 से 13 करोड़ की आबादी मौजूद है और उसमें कोरोना काल में लगभग 30 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर भाई दूसरे राज्यों से आए हैं वहां प्रतिदिन 9 से 10 हजार कोरोना जांच होना कहीं ना कहीं बिहार के लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द इन विषयों पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए ठोस पहल किया जाए ।