Begusarai News

फूस की झोपड़ी में शराब की फैक्ट्री! बेगूसराय में दो महिलाएं गिरफ्तार, शराबबंदी कानून पर उठे सवाल..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार में लागू शराबबंदी कानून की जमीनी हकीकत एक बार फिर उजागर हो गई है। ताजा मामला बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र से आया है। जहां सहुरी पंचायत के वार्ड संख्या-3 में पुलिस ने गुरुवार को एक फूस के घर में चल रही देशी शराब की “मिनी फैक्ट्री” का भंडाफोड़ किया।

वीरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो महिला कारोबारी ममता देवी और उषा देवी को शराब तैयार करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से करीब 200 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब और 15 लीटर तैयार शराब बरामद की। अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि तैयार शराब को जब्त कर दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अब सवाल यह है कि आखिर ये महिलाएं किस मजबूरी में इस धंधे में उतरीं? क्या ये गिरफ्तारी कानून की सफलता है, या उस सामाजिक विफलता का संकेत जिसमें गरीबों को अपराध की ओर धकेल दिया गया है? शराबबंदी कानून की हकीकत यह है कि शराब अब भी गांव-गांव, टोला-टोला पहुंच रही है। फर्क बस इतना है कि पहले खुलेआम बिकती थी, अब चोरी-छिपे बिकती है और मुनाफा कई गुना ज्यादा है।

जहाँ एक ओर पुलिस बड़ी सफलता का ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी ओर यह घटना यह भी उजागर करती है कि शराबबंदी का कानून ‘सख्त’ जरूर है, पर ‘सटीक’ नहीं! गरीब महिलाएं जेल भेज दी जाती हैं, लेकिन असली सप्लायर और संरक्षक आज भी कानून की पकड़ से दूर हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now