शिलान्यास कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर गुस्सा से बैरंग वापस लौट गये : महापौर

बेगूसराय: गुरुवार को नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 जवाहर नवोदय विद्यालय के निकट एक सड़क का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इस सड़क का निर्माण 49 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क के साथ नाला व ढक्कन का निर्माण कार्य होना था। शिलान्यास के कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। लेकिन जब महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उसके बाद पहले घूम कर सड़क का मुआईना किया ।सड़क का मुआयना करने के बाद उन्होंने पाया कि बनने वाली सड़क को हर घर नल जल की योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए जो गड्ढा खोदा गया था ।उस गड्ढे को भी भरा नहीं गया था। जबकि पहले उस गड्ढे को भड़ा जाना था। उसके बाद पीसीसी सड़क बनाई जाती । लेकिन टूटे सड़क को देखकर महापौर बिना शिलान्यास किए बैरंग वापस लौट गए ।

बाद में उन्होंने बुडको के कार्यपालक अभियंता के रवैए पर काफी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस संबंध में नगर विकास विभाग पटना को पत्र लिखकर सारी बातों से उन्हें अवगत कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि लगातार बुडको के अधिकारी नगर निगम के कार्यों में हमेशा लापरवाही बरत रहे हैं । कई बार उन्हें बैठक में भी आगाह किया गया था ।लेकिन अपने रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसे बर्दाश्त किसी भी कीमत पर अब नहीं किया जाएगा।