जिले के 21 थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : एसपी अवकाश

बेगूसराय: पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में जिले के 21 थाना में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे । फिलहाल 7 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है ।उसके बाद अन्य थानों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे ।यह कहना है जिले के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार का। अब सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद थानाध्यक्ष अपने कार्यालय कक्ष से ही पूरे थाने के अंदर सारी गतिविधियों का अवलोकन करते रहेंगे ।सीसीटीवी कैमरा नगर थाना, मुफस्सिल थाना, SC/ST थाना ,महिला थाना, बरौनी, फुलवड़िया ,तेघरा ,बछवाड़ा मंसूरचक, चेरिया बरियारपुर, भगवानपुर, वीरपुर, बलिया, डंडारी ,नीमा चांदपुरा ,बखरी, गढपुरा, खोदावंदपुर, नावकोठी साहेबपुरकमाल और मटिहानी थानो में लगवाई जाएगी।

अब थानों में किसी भी निर्दोष लोगों को पकड़कर बिना मतलब के बंद रखना पुलिस के लिए मुश्किल होगा ।पुलिस के द्वारा थाना के अंदर हर गतिविधि पर क्लोज सर्किट सीसीटीवी कैमरा से टेलीविजन स्क्रीन पर नजर रखी जाएगी ।नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के अंदर कुल 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। थानाध्यक्ष कार्यालय में दोनों हाजत में ,सिरिश्ता ,थाना परिसर के अलावा ,माल खाना आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से थानों की हर गतिविधियों पर अब नजर रखी जाएगी।