Begusarai News : बेगूसराय में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के तहत, परियोजना के सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) हेतु आगामी 21 जनवरी को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
कुसमहौत मौजा के रैयत होंगे शामिल
यह जनसुनवाई मौजा कुसमहौत (थाना संख्या 334, अंचल बेगूसराय) से संबंधित है। जिला भू-अर्जन कार्यालय के अनुसार, इस परियोजना के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन रिपोर्ट पटना स्थित ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान द्वारा तैयार की गई है। इस रिपोर्ट पर संबंधित मौजा के रैयतों, प्रभावित परिवारों और अन्य हितधारकों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का विवरण
- तिथि: 21 जनवरी
- समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे
- स्थान: भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर), बेगूसराय
प्रशासन की अपील
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बेगूसराय ने संबंधित क्षेत्र के सभी हितबद्ध रैयतों और प्रभावित परिवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। किसी भी अतिरिक्त जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए प्रभावित व्यक्ति जिला भू-अर्जन कार्यालय, बेगूसराय में संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 0612-2505200 पर कॉल कर सकते हैं।

