Rajya Rani Express

बेगूसराय-पटना यात्रियों के लिए झटका: राज्यरानी एक्सप्रेस का बदला समय, सफर होगा लंबा…

Rajya Rani Express : बेगूसराय से पटना के बीच तेज रफ्तार मानी जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अब नए साल से धीमी रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे ने ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को अब पहले की तुलना में अधिक समय सफर में बिताना पड़ेगा। यह नई समय-सारणी 1 जनवरी से लागू होगी।

रेलवे के इस फैसले के बाद बेगूसराय और पटना के बीच रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है। खासकर, नौकरीपेशा और नियमित यात्रियों का कहना है कि समय बढ़ने से उनकी दिनचर्या प्रभावित होगी।

इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग रेलवे के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि जब से राज्यरानी और वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार ललितग्राम तक किया गया है, तब से इन ट्रेनों का सुपरफास्ट दर्जा पहले ही खत्म हो चुका है। अब यात्रा समय बढ़ाकर यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी गई है।

यात्रियों का आरोप है कि सुविधाएं बढ़ाने के बजाय रेलवे लगातार इन ट्रेनों को कम उपयोगी बना रहा है। उनका कहना है कि जिस ट्रेन को समय बचाने के लिए पसंद किया जाता था, वही अब तेज रफ्तार के नाम पर बैलगाड़ी जैसी बनती जा रही है।

गाड़ी संख्या 15509 (ललितग्राम-पटना जं.)

स्टेशनआगमनप्रस्थान
ललितग्राम04:35
प्रतापगंज04:4304:45
राघोपुर04:4905:01
सरायगढ़05:1405:16
सुपौल05:5906:01
गढ़बरुआरी06:1106:13
सहरसा06:5507:05
सिमरी बख्तियारपुर07:2107:23
मानसी जं.07:5808:00
खगड़िया08:1008:12
बेगूसराय08:4208:44
न्यू बरौनी जं.09:0209:04
मोकामा09:5009:52
बख्तियारपुर जं.10:2010:22
पटना जं.11:30

गाड़ी संख्या 15510 (पटना जं.- ललितग्राम)

स्टेशनआगमनप्रस्थान
पटना जं.12:20
बख्तियारपुर जं.12:5112:53
मोकामा13:1913:21
न्यू बरौनी जं.14:4014:42
बेगूसराय14:5815:00
खगड़िया15:5315:55
मानसी जं.16:2316:25
सिमरी बख्तियारपुर16:5416:56
सहरसा17:2517:35
गढ़बरुआरी17:5818:00
सुपौल18:1018:12
सरायगढ़18:5819:00
राघोपुर19:0819:10
प्रतापगंज20:1820:20
ललितग्राम20:50
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now