आँगनबाड़ी केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव चिंताजनक : पार्षद नीरज नवीन

बखरी, बेगूसराय: केन्द्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार के द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों एवं माताओं के लिए कई तरह की स्वास्थ्य सुधार योजना चला रही है। मोदी सरकार द्वारा मातृवंदना योजना के माध्यम से पहली बार गर्वधारण करने वाली महिलाओं को पाँच हजार की आर्थिक मदद जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए दे रही है। जबकि बिहार सरकार द्वारा लड़की के जन्म पर कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत तीन हजार की सहायता कर रही है। उपरोक्त बाते आँगनबाड़ी केन्द्रों के समाजिक अंकेक्षण की बैठक को संबोधित करते हुए नगर पार्षद व भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नीरज नवीन ने कही।

बखरी नगर के वार्ड नं 15 के केन्द्र संख्या 25 और 26 पर बिहार सरकार के निर्देश पर आयोजित समाजिक अंकेक्षण करते हुए पार्षद नीरज ने बच्चों को साफ सफाई और अध्ययन पर विशेष ध्यान देने का आग्रह उपस्थित अभिभावकों से किया और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के निगरानी हेतु कमिटी का गठन किया। बैठक में अमरनाथ पाठक, मृत्युन्जय ठाकुर, उमेश ठाकुर, बिरजु यादव, मिथुन राम, धर्म चौधरी, गरीब चौधरी, काजो देवी, कुन्दन पासवान, मनोज राय, आशा कार्यकर्ता माया देवी, आँगनबाड़ी सेविका आशा पटेल, रेणु पाठक आदि उपस्थित थी।

क्षेत्रीय पार्षद ने आँगनबाड़ी केन्द्रों पर मुलभुत सुविधाओं यथा पक्का भवन ,शुद्ध पेयजल,सहित मुलभुत सुविधा की चिन्ता जनक स्थित पर सरकार से पत्राचार की बात भी कही ।