मध्य विद्यालय बखरी के शताब्दी समारोह का आगाज़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बखरी, बेगूसराय : दर्जनों डाक्टर, इंजीनियर, जनप्रतिनिधि व सरकारी सेवा में उच्च पदस्थ ऑफिसर देने वाला सरकारी क्षेत्र का विद्यालय राजकीयकृत मध्य विद्यालय बखरी का शताब्दी समारोह का आगाज भव्य शोभायात्रा से प्रारंभ हुआ। विद्यालय परिसर से सैकड़ों की संख्या में स्कूली परिधान में निकले बच्चे कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

कार्यक्रम संयोजक अरूण कुमार सिंह, जयदेव सान्याल, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र नगर पार्षद सिधेश आर्य, शिक्षा समिति के अध्यक्ष पार्षद नीरज नवीन, प्रवीण कुमार जय, नगर भाजपा अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, प्रो आनंदचन्द्र झा, बबन पासवान, महादेव केसरी, विमलेश पोद्दार, एचएम सुरेन्द्र पासवान, शिक्षक चंद्रजीत यादव, महेश पाठक, संकुल समन्वयक दिलीप चौरसिया, क्रांति कुमार राय आदि की मौजूदगी में बैंड बाजे से लैस शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार सहित अंबेडकर चौक, मक्खाचक, स्टेशन रोड होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी।

‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ का नारा लगाकर हाथों में स्कूल का बैनर लेकर विद्यालय की छात्राएँ जुलूस के आगे आगे चलकर आम लोगों मे यह संदेश दे रही थीं कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। 20, 21 एवं 22 दिसम्बर को आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन शोभायात्रा व स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच खेल कूद आदि का आयोजन किया गया है।

जबकि कार्यक्रम के दूसरे दिन शताब्दी समारोह का औपचारिक उद्घाटन व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं 22दिसम्बर को विद्यालय के सौंवे वर्षगाँठ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद रजनीश कुमार, दिलीप चौधरी, स्थानीय विधायक उपेन्द्र पासवान सहित विद्यालय के ऐसे पुराने छात्र जो सरकारी सेवा में उच्च पदों पर हैं, मौजूद रहेंगे।