Danauli Phulwaria Station : गाड़ी संख्या 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्सप्रेस अब बरौनी-कटिहार रेल खंड स्थित दनौली फुलवरिया स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह ठहराव 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।
जानकारी के अनुसार, 18625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया कोसी सुपर एक्सप्रेस रोजाना सुबह 6:06 बजे दनौली फुलवरिया स्टेशन पर पहुंचेगी और 6:08 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्सप्रेस शाम 7:16 बजे दनौली फुलवरिया पहुंचेगी और 7:18 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी।
दनौली फुलवरिया स्टेशन पर कोसी सुपर एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा ने इस संबंध में रेलवे प्रशासन से लगातार पत्राचार किया था। इसके अलावा सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम और ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया था। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है। लंबे समय से ठहराव की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों का कहना है कि इससे न सिर्फ सफर में सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी।