सिमरिया तट पर गंगा महाआरती में उतर आया काशी का नजारा

बेगूसराय। गंगा महाआरती सिमरिया के समापन समारोह में राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिमरिया गंगा तट पर आज लग रहा है बनारस उतर आया है। यहां की गंगा आरती की छटा काशी से तनिक भी कम नहीं है।

बनारस से आए विद्वान पंडितों ने लगातार एक माह तक आरती कर यहां की महता में भी चार चांद लगा दिया है। यही कारण है कि अब लोग सिमरिया गंगा तट पर भी बनारस जैसे गंगा आरती देखने पहुंचने लगे हैं। यहां की भीड़ इसका साक्षात उदाहरण है। 

मौके पर बेगूसराय प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार, स्वामी चिदात्मन जी महाराज सहित कई गणमान्य गंगा आरती में शामिल हुए।

इस आरती के समापन समारोह की शोभा बढ़ा रही थी। आरती में शामिल होने के लिए मिथिला के विभिन्न जिलों समेत पटना एवं नेपाल के श्रद्धालु आनन्द लेते रहें। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी।