Madhya Pradesh Crisis Live : कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, बोले सिंधिया- सत्यमेव जयते, शिवराज ने दिखाया विक्ट्री साइन

Kamal Nath Resign : दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद से ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में नजर आ रही थी. इसके बाद शुक्रवार को कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आज शाम भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मध्‍य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बनें रहें हमारे साथ…

कमलनाथ ने दिया इस्तीफा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार दोपहर दो बजे होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी थी. मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह राज्यपाल लालजी टंडन को अपना त्यागपत्र देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा सिद्धांतों व मूल्यों का पालन किया है… इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा.

सरकार अपने वजन से गिरी : भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपना परिवार संभाल नहीं पायी. हमने तो अपना परिवार संभाल रखा था. सरकार अपने वजन से गिरी. कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मध्‍य प्रदेश में जनता की जीत हुई है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गयी थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है. सत्यमेव जयते…

सीएम की रेस में शिवराज का नाम सबसे आगे : बीजेपी विधायक सीहोर से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें कि ये विधायक सीहोर के एक रिजॉर्ट में ठहरे थे. कैलाश विजयवर्गीय ने विधायकों से मुलाकात की थी. विधायकों को साथ लेकर रवाना हुए राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विक्ट्री साइन दिखाया है. चौहान के साथ नरोत्तम मिश्रा भी विधायकों के साथ बस में मौजूद हैं. खबरों की मानें तो सीएम की रेस में शिवराज का नाम सबसे आगे है.