Begusarai News

Begusarai के युवाओं के लिए खुशखबरी! इस दिन होगा जॉब कैंप का आयोजन, जानें- Details..

Job Camp in Begusarai : बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. इसकी वजह से बिहार की युवा अलग-अलग राज्यों में जाकर कम पैसों में नौकरी करते हैं. ऐसे में बिहार सरकार के पहल पर अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. अगर आप भी मैट्रिक-इंटर पास युवा है और नौकरी की तलाश में तो यह खबर आपके बड़े काम की है.

आपको बता दे कि आगामी 10 अक्टूबर को बेगूसराय में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मशीन हेल्पर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को भाग लेने की अनुमति होगी.

  • मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में ऑपरेटर हेल्पर
  • शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास से लेकर ITI डिप्लोमा
  • वेतन ₹12,378 से लेकर ₹15,252 प्रति माह
  • PF, ESI, और कैंटीन की सुविधाएं

अगर आप भी इच्छुक है तो बेगूसराय नियोजन कार्यालय में अपने बायोडाटा, सभी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, और आईडी प्रूफ की कॉपी लेकर पहुंच जाइए. रजिस्ट्रेशन के बाद आप जॉब कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं. यह जॉब कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा.

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।

Related Articles

Back to top button