बेगूसराय में यहां लग रहा जॉब कैंप- Loan Officer के पदों पर होगी भर्ती, जानें- योग्यता और सैलरी…

सुमन सौरब
2 Min Read

Job Camp In Begusarai : अगर आप भी बेगूसराय या उसके आस-पास जिलों से है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, बेगूसराय के नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप (Job Camp In Begusarai ) का आयोजन किया जा रहा है. अगर आप भी प्राइवेट जॉब को लेकर इच्छुक हैं तो आप 28 अगस्त को बेगूसराय जिले के नियोजन कार्यालय पहुंचकर इसमें भाग ले सकते हैं.

आपको बता दे की यह जॉब लोन ऑफिसर के पदों पर दिया जायेगा। वहीं, इस जॉब में आप उन आम नागरिक की मदद कर सकते हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता रखते हैं, चाहे वह घर खरीदना हो, बिजनेस शुरू करना हो, या शिक्षा प्राप्त करना हो. ऐसे में आप भी यदि लोन ऑफिसर (Loan Officer) बनने के लिए सोच रहे हैं, तो बेगूसराय नियोजन कार्यालयप पहुंच जाइए.

जानकारी के मुताबिक, इसमें “भारत फाइनेंशियल इंक्लूजियन लिमिटेड” नामक कंपनी भाग ले रही है. जिसमे 60 पदों पर लोन ऑफिसर (Loan Officer) के पदों पर इंटर पास 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक के युवाओं को अवसर दिए जायेंगे. अगर सैलरी की बात करें तो ₹13750 के अलावा Medical, Death Incentive सहित कई सुविधा मिलेगी.

सबसे जरुरी बात अभ्यर्थियों के पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह जिला या फिर बिहार के किसी भी जिले में जॉब करने का मौका मिलेगा. यह कैंप का आयोजन 28 अगस्त सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।