बेगूसराय के इन 6 प्रखंड में होगा जॉब कैंप का आयोजन, 25 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें-

सुमन सौरब
2 Min Read

Job camp organized in Begusarai : वर्तमान समय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. खासकर, बिहार के युवाओं के लिए नौकरी सबसे बड़ी समस्या रही है. ऐसे में अगर आप भी बेगूसराय के रहने वाले हैं और सुरक्षा गार्ड या फिर सुपरवाइजर की नौकरी के लिए किसी दूसरे राज्यों में भटक रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है.

दरअसल, सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की बहाली को लेकर जिले के 6 प्रखंडों में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 400 युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, SIS India Limited Training Center Chakai Jamui के द्वारा 12th पास 100 युवाओं को सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर चयन किया जाएगा. जिन्हें सैलरी के तौर पर 18-25 हजार तक दी जाएगी. दूसरा पद 10th पास युवाओं को सुरक्षा गार्ड के पद पर चयन किया जाएगा. जिसमें कुल 300 पदों पर बहाली होनी है. उन्हें सैलरी के तौर पर 13-22 हजार तक दी जाएगी. जॉब कैंप का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा.

किस प्रखंड में कब होगा आयोजन

  • 4 नवंबर को तेघरा प्रखंड
  • 5 नवंबर को बछवाड़ा प्रखंड
  • 6 नवंबर को मंसूरचक प्रखंड
  • 12 नवंबर को भगवानपुर प्रखंड
  • 13 नवंबर को गढ़पुरा प्रखंड
  • 14 नवंबर को बरौनी प्रखंड
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।