MRJD कॉलेज

बेगूसराय के जदयू नेता ने कहा- MRJD कॉलेज में शिक्षकों के द्वारा पिटाई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय में MRJD कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राएं और अभिभावक के साथ पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बता दे की कॉलेज के शिक्षकों और प्रिंसिपल की गुंडागर्दी से नाराज नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान सभी घायल छात्रों से मिलने के लिए बेगूसराय के पूर्व विधायक अमिताभ भूषण और जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय सदर अस्पताल, बेगूसराय पहुंचे.

इस मारपीट की घटना को लेकर पूर्व विधायक अमिताभ भूषण ने कहा है कि शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राएं की इस तरह से पिटाई करना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे दबंग शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरीके से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ पिटाई की गई है. इससे लगता है कि वे कहीं न कहीं शिक्षक नहीं हैं, वे गुंडे हैं. इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. वहीं, जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय ने भी इस मारपीट की घटना को लेकर कहा कि शिक्षकों द्वारा जो छात्र-छात्राओं के साथ पिटाई की गई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, वैसे शिक्षकों और प्रिंसिपल के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

मालूम हो की बीते गुरुवार (24 अक्टूबर) को जिले के नगर थानाक्षेत्र के MRJD कॉलेज में शिक्षकों द्वारा कई छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों के साथ पिटाई की गई थी. इस पिटाई से नाराज छात्रों ने MRJD के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर कॉलेज में हंगामा किया था. हालांकि, इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now