भावुक कर देगा इरफान खान का आखिरी वॉइस मैसेज, निधन से कुछ दिन पहले दिया था ये संदेश

डेस्क : अपने दमदार रोलो से जनता का दिल जीतने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं उन्होंने 53 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया उन्होंने अपनी अंतिम सांसे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली, वह पिछले 1 हफ्ते से कॉलोन इंफेक्शन के चलते हॉस्पिटल में भी एडमिट रहे। इनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री और सारे राजनीतिक नेता शोक व्यक्त करते नजर आ रहे हैं, फिल्मी सितारों का कहना है कि यह एक असमय मौत है।

यह बात साफ है कि इरफ़ान खान अपनी तबीयत को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं यह एक तरह का ट्यूमर था इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें लंदन भी जाना पड़ा था परंतु कुछ समय के इलाज के बाद वह वापस भारत लौट आए थे और अपनी अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने एक ऑडियो मैसेज भी जारी करा था इस ऑडियो मैसेज को सुनकर उनके फैंस और कई लोग भावुक हो गए थे। इस ऑडियो की शुरुआत उन्होंने कुछ इस तरह की भाइयों और बहनो नमस्कार मैं इरफ़ान खान आज आपके साथ हूँ भी और नहीं भी इसके बाद अंत में कहते हैं मेरा इंतजार करना।

https://youtu.be/KXKBUc74GZ8

इरफान खान ने अपने ट्विटर हैंडल आखरी 12 अप्रैल को चलाया था और उन्होंने ट्विट भी करा था ट्वीट में उन्होंने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम का जिक्र करा जिसमें उन्होंने लिखा था मिस्टर चंपक का दिमाग कहता है प्यार अंदर होता है यह आपको निश्चित करना है कि इसे बाहर दिखाएं इसके साथ ही उन्होंने एक उसमें फोटो भी डाली थी जिसमें कैप्शन दिया था अंदर से मैं बहुत भावुक हूं बाहर से मैं बहुत खुश हूं।