कोई भी चूक बर्दास्त नहीं, सभी BDO और CO को डीएम साहब ने दिये निर्देश : डीएम

बेगूसराय : जिलाधिकारी लगातार हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए हैं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ को आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा दिए गये अब निर्देश के आलोक में बाहर से आने वाले जिले में सभी मजदूरों या किसी भी व्यक्ति को अपने-अपने प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में रखकर उनके लिए समुचित भोजन, आवासन ,सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था उपलब्ध कराएंगें। डीएम ने कहा कि आपदा राहत किट उन्हें प्रदान करने के अलावा मास्क, पहनने तथा सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने को भी कहेंगे। इसके अलावा क्वारेंटाइन सेंटर पर बिजली एंव सीसीटीवी कैमरा भी लगवाएंगे। किसी भी लोगों को अब तला हुआ भोजन बनाकर नहीं खिलाएंगे।

उन्होंने सेंटर पर सैनिटाइज तथा हैंड वास की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने को कहा । सीओ ,बीडीओ को डीएम ने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि जो व्यक्ति को क्वारेंटाइन किए गए हैं ।उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई पड़ते हैं, तो उन्हें तत्काल आइसोलेशन केंद्र पर भेजेंगें।जिससे कि उनके स्वास्थ्य का सही समय पर इलाज करबा सकें ,इसके साथ ही डीएम ने अनुमंडल के संबंधित सभी एसडीएम और एसडीपीओ को यह भी निर्देश देते हुए कहा है कि समय-समय पर वो भी केंद्र पर जाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करेगें।

डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हेतु जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक गांव ,व मोहल्ले में जाकर जिले के हमारे पल्स पोलियो कर्मी के द्वारा डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है । जिसके तहत 5 लाख 83 हजार 035 घरों में 29 लाख 66 हजार 894 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया है। इस दौरान कोरोना वायरस से सिमटम बाले कूल 451 लोगों को चिन्हित किया गया है ।डीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति राज्य के बाहर से गांव आते हैं ,तो इसकी जानकारी शीघ्र जिला प्रशासन और नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र को दें ।ताकि हम उनको समय पर होम क्वॉरेंटाइन करा कर समय उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करा सकें।