बेगूसराय के लाल IPS विकास वैभव, अब बच्चों को मुफ्त में करवाएंगे IIT-NEET की तैयारी..जानें –

डेस्क : हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी अपने सपनों की उड़ान लिए UPSC की तैयारी शुरू करते हैं, लेकिन उनमें से चंद अभ्यर्थियों का ही सपना पूरा हो पाता है। अपने मेहनत के दम पर ऑफिसर की कुर्सी पर बैठने वाला हर वो शख्स जानता है कि इस राह में बच्चों को किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

इसी को लेकर बिहार के एक IPS ऑफिसर को भी इस बात का अंदाजा है कि गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की राह कितनी कठिन है, यही वजह रही कि वह हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम करते रहे। अब इस IPS ऑफिसर ने गरीब और वंचित परिवार के बच्चों को मुफ़्त में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने का जिम्मा उठाया है।

युवाओं के बीच हमेशा चर्चित में रहे बिहार के बेगूसराय के माटी के लाल IPS विकास वैभव ने “Let’s_inspire_Bihar’ नाम से एक मुहिम शुरू की है, इसके द्वारा वह बिहार के युवाओं को अपने राज्य के लिए कुछ अच्छा करने और सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी मुहिम के अंतर्गत अब IPS विकास वैभव गरीब और वंचित परिवारों के गरीब बच्चों को नि:शुल्क IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने का जिम्मा उठाया है, इस मुहिम के अंतर्गत बिहार के 80 गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी, इस तैयारी के बदले इन बच्चों से कोई रुपया नहीं लिया जाएगा।

इस मुहिम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए IPS विकास वैभव ने बताया कि इसके पहले फेज में पटना और भागलपुर में 40 बच्चों का हॉस्टल बनाया गया है, जहां बच्चों के खाने- पीने और कोचिंग की मुफ्त व्यवस्था होगी, इन नि:शुल्क व्यवस्थाओं का लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए 27 फरवरी को बिहार के सभी जिलों में एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले 40-40 बच्चों को इस मुहिम के तहत मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।

IPS विकास वैभव अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के प्रत्येक जिला में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A इस लिंक पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। पूरी जानकारी फॉर्म में भरते ही मुहिम से जुड़े लोग उनके घर जाकर संपर्क कर सकेंगे, परीक्षा पास कर चयन होने वाले छात्रों को अनुभवी शिक्षक IIT और नीट की तैयारी करवाएंगे जिसकी मॉनिटरिंग खुद विकास वैभव करेंगे।

https://twitter.com/vikasvaibhavips/status/1489207556782186502?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1489207556782186502%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-21838166011740858402.ampproject.net%2F2201262038001%2Fframe.html

मालूम हो की बिहार के चर्चित जांबाज़ IPS विकास वैभव जितना अपनी दिलेरी के लिए जाने जाते हैं उतना ही इन्हें बिहार का भविष्य सुधारने के लिए लगातार प्रयास हेतु भी जाना जाता है। विकास अपने ब्लॉग “Silent Pages: Travels in the Historical Land of India” के लिए भी जाने जाते हैं, उन्होंने 2013 में इस Blog की शुरुआत कर इस पर अभ्यर्थियों के लिए देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कई उपयोगी लेख लिखे हैं।