दिल्ली से बेगूसराय आये युवक की जांच, नहीं मिला कोरोना का संक्रमण

खोदबन्दपुर : बेगूसराय में कोरोना वायरस को लेकर जनता में औचक माहौल बना हुआ है इसी बीच खोदबन्दपुर प्रखण्ड के चलकी निवासी विनोद शाह बीते शुक्रवार को दिल्ली से अपने गाँव आये थे, इसके बाद उनको घर आते ही सर्दी जुकाम तेज बुखार आ गयी और बढ़ते बढ़ते पूरी तरह से जकड़ लिया साथ ही गला भी भारी हो गया।

परिजन कोराना वायरस की संक्रमण को लेकर आपस मे आशंका जाहिर किया, बस फिर क्या था यह बात तय गांव में आग की तरह फैल गई, मौके पर इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा पीएससी को दिया गया। तुरन्त पीएचसी प्रभारी डॉ पी के सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों की टीम विनोद के घर पहुंच कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया तत्पश्चात प्रभारी डॉ सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्थ करते हुए बताया कि विनोद को कोराना नहीं है इसे एलर्जी हुई है ।दवाई दे दी गयी है जल्द ही ठीक हो जाएगा, फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं आप लोग अफवाह से बचे लेकिन सतर्कता निश्चित रूप से बढ़ते हैं। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।