मंझौल : शहीद होमगार्ड जवान राजवर्धन रंजन के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे राजद के नेतागण

बेगूसराय : लोहिया नगर ओपी में कार्यरत शहीद होमगार्ड जवान के परिजनों को सांत्वना देने बुधवार को राजद के नेतागण मंझौल पहुंचे। राजद के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुशवाहा तथा राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व सभी राजद नेताओं ने कहा कि दुख की इस घड़ी में संपूर्ण राजद परिवार आपके साथ है। राजद के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने मांग किया कि कोरोना वारियर्स की सूची में शहीद को शामिल किया जाए जिससे पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये के इंश्योरेंस का लाभ मिले। राजद प्रदेश महासचिव ने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए आपराधिक ग्राफ को देखते हुए राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग किया गया है। बेगूसराय का क्राइम जिला के रूप में पहचान बना रहा है, इससे निजात मिलनी चाहिए। सूचीबद्ध कर सम्पूर्ण प्रदेश के अपराधिक घटनाओं को विशेष सत्र में उठाया जाएगा। गोपालगंज के हत्याकांड में सरकार के विधायक के शामिल होने के आरोप की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मंझौल के इस घटना को भी सदन में उठाया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख शोभारानी, राजद नेता संजय सुमन, रामसखा महतो, साहेब पासवान, ब्रह्मदेव यादव, महेश यादव, सावित्री कुमारी समेत राजद के चेरियाबरियारपुर एवं खोदाबंदपुर प्रखंड अध्यक्ष चेरियाबरियारपुर काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य लोग मौजूद थे।