बेगूसराय में DRGUS माफिया की बढ़ी सक्रियता, पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स,कैश अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार

डेस्क : बेगूसराय ( BEGUSARAI ) में अब ड्रग्स ( DRUGS) का प्रचलन बढ़ता दिखाई पर रहा है। प्रतिबंधित दवाओं के साथ साथ ड्रग्स का रैकेट भी चोरी छिपे सक्रिय होने लगा है। बीते कुछ महीनों से जिले के बलिया अनुमंडल क्षेत्र ( BALLIA SUBDIVISION AREA ) से लगातार अवैध दवाई, कफ सिरफ आदि की बरामदगी हो रही थी। कि इसी बीच ड्रग्स की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई। बताते चलें कि शराबबंदी के बाद से जिले व प्रदेश में सुखा नशा के कारोबारी नशा का नेक्सस चला पुलिस को लगातार चुनौती पेश कर रहे है।

बताते चलें कि लगातार घट रही घटनाओं से दबाव में चल रही जिला पुलिस को आज बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। इस संबंध में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ( BEGUSARAI SP AWKASH KUMAR ) ने बताया कि ड्रग्स तस्कर शालीग्रामी, साहेबपुरकमाल के कमलेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र सोनू कुमार की गतिविधि के तेज होने की गुप्ता सूचना मिली थी। इसी सूचना पर एसडीपीओ बलिया ( SDPO BALIYA ) के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम में शामिल बलिया अंचल के पुलिस निरीक्षक ( INSPECTOR OF BALIYA CIRCLE ) दिनेश कुमार, सीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, स.अ.नि. वीरेन्द्र कुमार, ए.एल.टी.एफ़. की टीम खुशीर्द आजम एंव सशस्त्र बल शामिल थे।

तीन तस्कर की गिरफ्तारी व इतने समान की हुई बरामदगी गिरफ्तार तस्करों में सोनू कुमार, पे. कमेश्वर प्रसाद यादव, नीतिश कुमार पे. शालीग्राम प्रसाद, निखिल कुमार पे. शालीग्राम प्रसाद यादव हैं। जब्त सामग्री में स्मैक 3.67 किलोग्राम, नगद राशि 28,72,200 रूपया, देशी कट्टा 1, कारतुस 1, पिस्टल का मैगजीन 1, पैसा गिनने वालो मशीन 1, चार पहिया वाहन 1, मोटरसाईकिल 1, पुलिस की वर्दी 03, मोबाईल 14 शामिल है।