अमारी पंचायत में कचरा प्रबंधन को लेकर के किया गया उद्घाटन, कई जनप्रतिनिधि हुए मौजूद

छौड़ाही (बेगूसराय): छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत के सभी परिवारों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु पंचायत मे 17 वार्ड के 7197 परिवार को प्रति परिवार दो दो कूड़ा पात्र का वितरित किया गया। वहीं ई-रिक्शा, ठेला, स्वच्छता कीट पहने स्वच्छता कर्मी के कूड़ा कचड़ा प्रबंधन अभियान को बीडीओ रवि कुमारी, प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा, जिला स्वच्छता समन्वयक आफताब आलम और मुखिया पूनम शर्मा ने अमारी पंचायत भवन पर से हरी झंडी दिखाकर पंचायत भ्रमण हेतु रवाना किया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला स्वच्छता प्रबंधक आफताब आलम ने बताया कि पंचायत से जमा किए जाने वाले ठोस एवं तरल कचरे का प्रसंस्करण कर फिर से उपयोग में लाए जाने की योजना है। तरल कचरा का पंचायतों में ही मनरेगा योजना के तहत प्रसंस्करण किए जाने की योजना है। पंचायतों में शौचालय या अन्य जगह से जमा किए गए तरल अपशिष्ट को पंचायतों में ही यूनिट तैयार कर प्रसंस्करण कर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाएगा। जिसका प्रयोग कृषि कार्य में होगा। वही ठोस कचरा यथा प्लास्टिक या मेटल आदि के प्रसंस्करण के लिए प्रखंड स्तर पर मनरेगा योजना के तहत प्लांट तैयार कराया जाएगा। इसलिए प्रत्येक परिवार को दो कूड़ा पात्र दिया गया है। एक में सूखा दूसरे में गीला कचरा रखने की जानकारी दी गई है।

इस अवसर पर जिला स्वच्छता सलाहकार शशिकांत कुमार, रंजीत सहनी , चंदन सहनी, सहदेव महतो, मिलेट्री महतो, राम बहादुर महतो, विवेक चौरसिया, राम कैलाश महतो, राजेश कुमार, नूर हसन, सुनील कुमार,वीरेन्द्र कुमार, नितिश कुमार,राजा कुमार,अमरेश कुमार, संजय कुमार आदि स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।