बेगूसराय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान तेज, फुल एक्शन मोड में आया प्रशासन

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसे सुदृढ़ एवं शांतिपूर्वक संपन्न करने हेतु सभी जिला के जिला अधिकारी ने अपनी तरफ से कार्य को शुरू कर दिया है बेगूसराय जिला प्रशासन ने भी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ तथा भयमुक्त संपन्न करने हेतु विभिन्न हथकंडे को अपना रही है। सबसे पहले वाहनों से अवैध शराब रूपये व अन्य अवैध सामग्री को लाने तथा ले जाने पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसको लेकर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार के आदेश अनुसार मंगलवार से ही बेगूसराय-खगड़िया की सीमा पर बैरियर लगाया गया तथा इतना ही नहीं इस रास्ते से बेगूसराय आने तथा जाने वाले वाहनों पर नजर रखने तथा उसके चेक करने हेतु पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। यहां पर तैनात सभी अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा हिदायत दी गई है की ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस विषय में बताते हुए साहेबपुर कमाल के सीओ जयकृष्ण प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने कहा की बेगूसराय एवं खगड़िया जिले की सीमा हीराटोल के समीप वाहनों की जांच के लिए एनएच 31 पर चेक पोस्ट बनाया गया है।

इसके अलावा साहेबपुर कमाल से मुंगेर को जाने वाले रास्ते में मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर मल्हीपुर के निकट भी सीमा पर चेक पोस्ट बनाया जा रहा है। बेगूसराय सदर ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो सके, जिससे चुनाव में अशांति पैदा हो। इसी को लेकर बुद्धवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। आपको बता दें की जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है।वैसे-वैसे जिला प्रशासन हरकत में आ रही है। जिसको देख आम मतदाताओं के मन में से भय खत्म होता दिख रहा है।