बेगूसराय में निगरानी विभाग के अधिकारी ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 3 शिक्षकों पर दर्ज कराया FIR

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के वीरपुर में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे गुरुजी पर शिकंजा कसा है। वीरपुर प्रखंड के दो अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 3 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मौआर ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोल डीह के पंचायत शिक्षक चंदन कुमार व रूपम कुमारी तथा नवीन प्राथमिक विद्यालय भवानंदपुर के शिक्षक संगीता कुमारी के विरुद्ध थाने में FIR दर्ज करवाई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह तीनों शिक्षक प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग का फर्जी अंकपत्र व फर्जी प्रमाण पत्र पर 2014 से नौकरी कर रहे हैं। इसी आरोप में वीरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के आवेदन के आलोक में इन तीनों शिक्षकों तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बताते चलें विगत कई सालों से निगरानी की टीम के द्वारा लगातार जांच जारी है बावजूद इसके जिले के दर्जनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में फर्जी डिग्री व प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले गुरुजी मलाई काट रहे हैं । शिक्षा विभाग लगातार कार्रवाई का दावा तो करता है लेकिन धरातल स्तर पर रवैया देख ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी कारवार के इस खेल में विभागीय आकाओं का भी रोल महत्वपूर्ण होता है।