बेगूसराय में खेत में मक्का की बाली छिल रहे किसान की ठनका के चपेट में आने से गयी जान

न्यूज डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय जिले से आ रही है। जहां बुधवार की दोपहर हुए बारिश में आसमानी बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताते चलें कि यह घटना बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र का है। जहां ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। व्यक्ति की पहचान भगवानपुर प्रखण्ड के भीठ सारी पंचायत निवासी 50 वर्षीय रघुनंदन महतो के रूप में हुई है। बताते चलें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने खेत में मक्के की बाली छिल रहे थे।

तभी आसमान में बिजली कड़कने लगी और वे बिजली के चपेट में आ गए। जिससे उनका दुखद मृत्यु हो गया। घर वालों को इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। बताते चलें कि मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक बेगूसराय में दिन के लगभग 1:00 बजे आंधी तूफान के साथ जोड़ के आसमान में बिजली चमक रही थी। साथ ही जोरदार आवाज भी हो रही थी। इसी क्रम में जिले के कई जगह पर ठनका गिरने की सूचना है।

हालांकि हताहत होने की सूचना में भगवानपुर प्रखंड से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की बात सामने आ रही है। वहीं जिले भर में कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से आवागमन व बिजली बाधित होने की भी सूचना मिल रही है। कई घरों के अलवेस्टर की छत टूटने टूटने की भी खबर सामने आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आसमानी बिजली एक तार के पेड़ पर गिरा हुआ है और उससे तार के पेड़ में आग लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड का बताया जा रहा है।