बेगूसराय में विभागीय संचिकाओं में छेड़छाड़ करना शिक्षकों को परा महंगा, गिरा गाज वेतन वृद्धि व प्रोन्नति पर रोक

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के बछवाड़ा में आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है। छात्र उपस्थित पंजी सहित अन्य विभागीय संचिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले सात प्रखंड शिक्षकों पर जांच कमेटी ने इंक्रीमेंट पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी के प्रखंड शिक्षक हरिश्चंद्र झा, माला देवी, मीरा देवी, नुतन कुमारी, वरूण कुमार, अर्चना कुमारी व सीमा कुमारी विभाग नें विभागीय संचिकाओं व छात्र उपस्थित पंजी के छेड़छाड़ के आरोप में दिसंबर 2020 में हीं विभाग नें निलंबित कर दिया गया था।

मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने गहन जांच पड़ताल का जिम्मा बछवाड़ा बीडीओ पुजा कुमारी व संख्याखिकी पदाधिकारी को सौंपा गया था। उक्त दोनों अधिकारियों नें जांच के दौरान आठ माह से निलंबित चल रहे सभी सातो प्रखंड शिक्षकों के आरोपों को सत्य करार दिया है। साथ हीं बछवाड़ा बीडीओ नें पत्रांक 1085/ 21 के अंतर्गत आदेश पत्र जारी कर करते हुए सभी निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त कर दिया है।

साथ हीं विभागीय संचिकाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्तें ) नियमावली 2020 की कंडिका 18 “क” के आलोक में पत्र निर्गत तिथि से संचायानात्मक रूप से एक वेतन वृद्धि अवरूद्ध करने का दण्ड अधिरोपित किया गया है। साथ ही पुर्व के मुल विद्यालयों से हटाकर विभिन्न विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया गया है।