बेगूसराय मे शराब माफिया के खिलाफ खबर लिखने पर पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

बेगूसराय में एक पत्रकार को शराब माफिया के खिलाफ खबर छापना महंगा पड़ गया है। बीते रात शराब माफिया ने पहले तो उक्त पत्रकार का अपहरण करने की कोशिश की। उसमें विफल रहने पर बलेरो से कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पत्रकार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

मामला जमीनी विवाद से जुड़ा

पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय शास्त्री और उन्हीं के रिश्ते में लगने वाले चाचा मुसुक सिंह के बीच बरसों से जमीन विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार हाथापाई और तू तू, मैं मैं भी हो चुकी है. गुरुवार को जब अजय शास्त्री अपने घर से आ रहे थे तो मुसुक सिंह ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी मुसुक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पत्रकार अजय शास्त्री पर उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी जानलेवा हमला किया गया था. आरोपी पर अपराध के कई मामले कोर्ट में लंबित हैं.