Begusarai News : बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोनमा गांव में मंगलवार देर रात पति ने कथित रूप से अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रिडू कुमारी के रूप में हुई है, जो जितेन्द्र कुमार की पत्नी थी।
गांव के लोगों के मुताबिक, आरोपी पति शराब का आदी था और अक्सर नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। मंगलवार रात भी जब रिडू कुमारी ने उसे शराब पीने से रोका, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि गुस्से में जितेन्द्र ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे रिडू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर बखरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


