महिला मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड का खुलासा,बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

बेगूसराय : नावकोठी प्रखंड के समसा की मुखिया हेमा मौर्य की हत्या बीते 31 जनवरी को कर दी गयी।इसको लेकर नावकोठी थाना में परिजनों के द्वारा दर्ज केस के 21 नामजद अभियुक्तों में से दो अभियुक्त को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था आज बुधवार को बेगूसराय के एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि इस केस में गिरफ्तारी के विशेष टीम गठित किया गया था जिसमें बखरी और बलिया के SDPO सहित आसपास के थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई थी कल गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी करके घटना में संलिप्त रणवीर महतों को गिरफ्तार किया गया है ।

रणवीर बमबम महतों का बेटा है इसके दो और अपराधी गिरफ्तार हुए हैं पूछताछ में बताया कि मुखिया को गोली मारने में ये भी मुख्य रूप से शामिल था ये पहले से तीन केस में फरार चल रहा था इससे और विशेष पूछताछ की जारी है न्यायालय से आदेश लेकर इसको रिमांड पर लेकर पुलिस घटना में उपयोग में लाये गये हथियारों की बरामदगी को लेकर छापेमारी करेगी। हत्या के कारण पर एसपी ने बताया कि वर्चस्व में पूर्व में दोनों परिवारों की बीच कई हत्यायें हुई है यह घटना भी वर्चस्व कायम के लिये भी किया गया हो।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला मुखिया हत्या का मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।