हाल ए कोरेण्टायन सेंटर : फर्श पर तड़प रहा बिहार आया प्रवासी सीओ बोले फेंक दो सड़क पर

छौड़ाही : बिहार राज्य के अंदर कोरेन्टीन सेंटरों पर मीडिया की पाबंदी लगा दी गयी है, बेगुसराय के छौड़ाही प्रखंड से एक कोरेन्टीन सेंटर से खौफनाक तस्वीर सामने आयी है, जहां फर्श पर एक प्रवासी तड़प रहा है, वहीं स्थानीय पदाधिकारियों को इस बात की सुधि नहीं है, जानकारी मिलने पर भी उचित देखभाल मुहैया ना करवाना पदाधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैया और संवेदनहीनता का परिचायक है, प्राप्त जानकारी के अनुसार छौड़ाही प्रखण्ड में कामगारों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय चौफेर अमारी के फर्श पर शनिवार को एक निर्धन कामगार के बेहोश पड़े होने से लोगों में दहशत फैल गया है।

अपने गांव के कामगारों के साथ वहां मौजूद छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के शेखा टोला निवासी वार्ड सदस्य अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी तड़प तड़प कर बेहोश हुए प्रमोद सदा को बार-बार वहां मौजूद अधिकारियों से इसके इलाज एवं अन्य कामगारों को भर्ती करने की गुहार लगा रहे थे। लेकिन अधिकारीगण बेहोश पड़े प्रमोद को उठाकर सड़क पर फेंकने की नसीहत दे मानवता को शर्मसार कर रहे थे।

वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंडित और लैला बिहारी एवं अन्य लोगों का कहना था कि उनके ग्रामीण प्रमोद सदा अपने अन्य ग्रामीणों के साथ प्रदेश से सीधे गांव पहुंचे थे। सरकारी आदेश के अनुसार तुरंत सीओ एवं अधिकारी को फोन किया रिस्पांस नहीं मिलने पर जिला नियंत्रण कक्ष को फोन लगाया। वहां से भी रिस्पॉन्स नहीं मिला तो यहां आए। यहां भी 11:00 बजे से गुहार लगा रहे हैं। बुखार देह हाथ दर्द से तड़प कर प्रमोद सदा बेहोश हो गया है। सीओ साहब भी इस को उठाकर बाहर सड़क पर फेंक देने की नसीहत दे अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

शनिवार देर शाम अंचलाधिकारी छौड़ाही सुमंत नाथ ने बताया की हमने स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर उसकी जॉच की यह व्यक्ति शराब के नशे में डॉक्टर ने होने की बात बताई। पुलिस को भी सूचना दी गयी है