केंद्र सरकार नौकरी जाने पर भी दो साल तक आपको पैसे देगी, जानिये कैसे और किसको ?

डेस्क : कोरोना वायरस के चलते भारत की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन करने की नौबत आ गई थी जिस वजह से कई लोगों की नौकरियां छूट गई यह वह लोग हैं जो छोटी मोटी कंपनियों में काम करते थे हालांकि कंपनियों में छंटाई का काम भी चालू हो गया है साथ ही साथ उनकी सैलरी भी काटी जा रही है अभी संकट में कोई भी इंडस्ट्री ऐसी नहीं है जो लोगों को अपनी डिमांड पर नौकरी दे सके हर कंपनी पर संकट मंडरा रहा है अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है तो यह खबर आपके लिए है आपको बता दें कि केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम आई है जिसमें बेरोजगार होने की स्थिति में कर्मचारियों को 24 महीने तक पैसे मिलेंगे चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

मोदी सरकार की इस स्कीम का नाम है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना इसमें सरकार आपको 2 साल तक आर्थिक मदद देती रहेगी साथ ही साथ आर्थिक मदद हर महीने दिया जाने का ऐलान करा गया है बेरोजगार व्यक्ति को यह लाभ उसके पिछले 90 दिनों की औसत आय के 25 फ़ीसदी के बराबर दिया जाएगा साथ ही साथ अगर इस स्कीम का लाभ संगठित क्षेत्र के कुछ कर्मचारी ही उठा सकते हैं जो कि ईएसआईसी से बीमित है और 2 साल से ज्यादा समय नौकरी कर चुके हैं साथ ही साथ इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट का डाटा होना बेहद आवश्यक है। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए इस तरीके से कराना होगा पंजीकरण सबसे पहले ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाएं उसके बाद अटल बीमा व्यक्ति कल्याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं योजना के बारे में विस्तार जानकारी आपको हम इस लिंक पर करके दे रहे हैं।

https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf

कौन से लोग नहीं ले सकेंगे योजना का लाभ आपको बता दें कि उन लोगों को स्कीम का फायदा बिल्कुल भी नहीं मिलेगा जो गलत आचरण की वजह से कंपनी से निकाल दिए गए हैं साथ ही साथ उसके अलावा आपराधिक मुकदमा दर्ज है और स्वेच्छा रिटायरमेंट लेने वाले कर्मचारी है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।