बरौनी जंक्शन पर जीआरपी ने 297 नशीली टेबलेट एवं नशीली पाउडर के साथ तीन युवक को किया गिरफ्तार..

डेस्क : बरौनी जंक्शन पर के प्लेटफार्म संख्या दो तीन के पश्चिमी छोर पर नशीली दवाओं के उपयोग से अपराध की योजना बना रहे तीन युवक को नशीली दवाईयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जीआरपी बरौनी थाना प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि 8 जुलाई कीदेर रात गुप्त सूचना के आधार की गई कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक नागेन्द्र कुमार एवं रेल थाना बरौनी पुलिस पदाधिकारी जयराम बल ने संयुक्त दिये गये निर्देश के आलोक में बरौनी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02-03 के पश्चिमी अंतिम छोर पर नशीली दवाओं के प्रयोग कर अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों को पश्चिमी डीजल लॉबी के पास नशीला दवाई के साथ पकड़ा गया।

पकड़ाये तीनों व्यक्ति का बारी-बारी से नाम-पता पूछने एवं विधिवत तलाशी लेने पर लाखो वार्ड एक निवासी 60 वर्षीय रामसेवक पासवान के पास से 110 ( एक सौ दस) टेबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाई तथा एक पुड़िया में नशीले टेबलेट का चूर्ण तथा एक ब्लेड का टुकड़ा, दूसरा मधुबनी जिला बेनीपट्टी लोहिया चौक निवासी 19 वर्षीय सुमित कुमार महतो के पास से 87 ( सतासी) टेबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाई तथा एक पुड़िया नशीले टेबलेंट का चूर्ण तथा एक ब्लेड का टुकड़ा एवं तीसरे आरोपी मधुबनी जिला गदियानी वार्ड 10 निवासी 30 वर्षीय नवीन यादव के पास से 100 (एक सौ) टेबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाई तथा एक पुड़िया में नशीले टेबलेट का चूर्ण तथा एक ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया।गिरफ्तार उक्त तीनों व्यक्ति के पास से बरामद कुल 297 नशीले टेबलेट एव तीनों पुड़िया के चूर्ण की वजन को मिलाकर कुल मात्रा 3.4235 ग्राम बरामद होने के आरोप में जेल भेज दिया गया।