Raxaul-Haldia Greenfield Expressway : बिहार को पूर्वी भारत से जोड़ने वाले रक्सौल-हल्दिया छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ गया है। अब इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हाल ही में दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एलाइनमेंट एप्रूवल कमेटी (AAC) की बैठक में इस पर मुहर लगी, जिसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने संबंधित जिलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
बेगूसराय जिले के लिए यह परियोजना विशेष महत्व रखती है। प्रस्तावित एक्सप्रेस वे जिले के छह प्रखंडों से होकर गुजरेगा। यह मंसूरचक, भगवानपुर, वीरपुर, बेगूसराय, मटिहानी व शाम्हो प्रखंड से होकर गुजरेगा। बेगूसराय में इसकी लंबाई 58.300 किलोमीटर होगी, जो वीरपुर गांव के पास गंगा नदी को पार करेगा, जिसके लिए लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा पुल बनने जा रहा है। पुल के दोनों किनारों पर मटिहानी और समनो गांव तक दो लेन की कनेक्टिविटी सड़कें भी प्रस्तावित हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों को भी डायरेक्ट फायदा मिलेगा।
आपको बता दे की बिहार में एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 585.350 किलोमीटर होगी, जो भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के पानागढ़-वर्द्धमान के बीच एनएच-19 तक पहुंचेगी। आगे हल्दिया बंदरगाह तक का रूट पश्चिम बंगाल सरकार की सहमति से तय किया जाएगा। एक्सप्रेस वे दुर्गापुर वन क्षेत्र को बचाते हुए बनाया जाएगा।
पूरे प्रोजेक्ट के लिए करीब 4866 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें 60 मीटर चौड़ी भूमि पट्टी ली जाएगी। इसमें बिहार के 11 जिलों – मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और बांका शामिल हैं।