प्राइवेट नौकरी छूटने पर भी दो साल तक सरकार देगी पैसे,जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली : प्राइवेट संस्थानों में अक्सर नौकरी करने वालो को यह भय सताता रहता है की कहीं उनकी नौकरी चली ना जाये। सुबह घर से निकलते ही काम की टेंशन और घर आते ही इतनी ज्यादा थकान , यही दिनचर्या एक प्राइवेट नौकरी वाला रोजमर्रा करता रहता है ऐसे में उसके ऊपर यह खतरा भी बराबर बना रहता है की कहीं उसकी नौकरी न चली जाए। पर सरकार ने एक नयी निति के तहत अब प्राइवेट नौकरी वालो को चिंता मुक्त करा है। इसके लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अगर किसी वजह से आपकी नौकरी चली जाती है तो आपको 12 महीने की पूरी तनख्वाह मिलेगी। सरकार ने लोगो की नौकरी जाने के बाद ESIC के तहत ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ को उतारा है जिसके जरिये आर्थिक मदद दी जाएगी। यह योजना प्राइवेट नौकरी वालो के लिए ही है।

अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो ESIC के बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण में रजिस्ट्रेशन करें। फिर फॉर्म डौन्लोड करके इसको पास की ESIC की ब्रांच में जमा करवा दें। इसके साथ 20 रुपये का नॉन-ज्‍यूडिशियल पेपर पर नोटरी से एफिडेविड भी जमा करवाना होगा। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको www.esic.nic.in जाना होगा। इस योजना का फायदा आपको आजीवन सिर्फ एक ही बार मिल सकता है। अगर किसी भी वयक्ति को अपनी प्राइवेट नौकरी से हाथ धोना पड़ता है वह भी किसी कानूनन अपराध से तो उसको इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।