हड़ताली शिक्षकों पर सरकार की सख्ती, होली पर नहीं मिलेगा वेतन

बेगूसराय : बिहार में 17 फरवरी से नियोजक शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं, हड़ताल की वजह समान काम समान वेतन है। सरकार शिक्षकों से विनती कर रही है की वह काम पर वापस आजाये। आपको बता दें की जबसे शिक्षक हड़ताल पर है तबसे शिक्षा व्यवस्था ढीली पड़ चुकी है। इस पर सरकार ने आश्वासन भी दिया था की वह वेतन में इजाफा जरूर करेगी। पर इस पर भी शिक्षक हटे नहीं और बैठे ही रहे जिस पर अब सरकार बोल रही है की अब वेतन रोकने का फैसला लिया है। इस खबर से शिक्षकों को काफी करारा झटका लगा है। जैसे शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग कर रहे है वैसे ही सरकार ने ‘नो वर्क नो पे की नीति’ को अपनाने का बीड़ा उठाया है। जनवरी का भी वेतन अभी तक शिक्षकों को नहीं मिला है।

आपको बता दें की शिक्षा विभाग ने भी एक पत्र लिखा जो सभी डीईओ और प्रोग्रामिंग अफसर को भेजा गया, इस पत्र में साफ़ लिखा गया की नियोजित शिक्षक जो हड़ताल में शामिल हैं। उनको जनवरी और फ़रवरी महीने का वेतन नहीं दिया जायेगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि हड़ताल करने वाले शिक्षकों को छोड़कर बाकी अन्य सभी का वेतन भुगतान होली के पहले दे दिया जायेगा। इसके साथ ही सारे शिक्षकों की अटेंडेंस पर भी विभाग और डीईओ की नजर है।